ट्रैक्टर लूटने व चोरी करने वाले अपराधियों को ट्रैक्टर के साथ किया गया गिरफ्तार
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के लौरिया थाना से 10 जनवरी को ट्रैक्टर लूट ली गई थी। वहीं मझौलिया थाना से बीते वर्ष 12 दिसम्बर को ट्रैक्टर चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था।

बेतिया मोहन सिंह
पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के लौरिया थाना से 10 जनवरी को ट्रैक्टर लूट ली गई थी। वहीं मझौलिया थाना से बीते वर्ष 12 दिसम्बर को ट्रैक्टर चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। ट्रैक्टर की लूट व चोरी की दो दो घटनाओं के पश्चात बेतिया पुलिस सकते में थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही व ट्रैक्टर बरामद करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। टीम के द्वारा लगातार सूचना तंत्र के माध्यम से अनुसंधान में लगकर अपनी सफल कार्यवाही को अंजाम दिया गया। लूटी व चोरी की गई दोनों ट्रैक्टरों को बरामद करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में बेतिया पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थाना के शिवरही मठिया के विकास यादव, गोपालगंज जिला के कटेया थाना के अमरेंद्र तिवारी, उत्तर प्रदेश के जिला सिद्दार्थ नगर के त्रिलोक थाना के हटवा के सूर्यपाल हैं। जिन्हें लूटी व चोरी ट्रैक्टर लाल रंग की महिन्द्रा ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22Q 9074 एवं ब्लू रंग की पावर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22GB 6082 के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पास से दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR22W 5708 को भी जप्त किया गया है।
मझौलिया थाना में कांड संख्या 683/21, लौरिया थाना में कांड संख्या 10/22 एवं जगदीशपुर थाना में कांड संख्या 18/22 दर्ज किया हुआ है। जिसके आधार पर सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
छापेमारी टीम में मझौलिया थानाध्यक्ष सह पुनि अशोक कुमार, लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी अनि खालिद अख्तर, तकनीकी शाखा के अनि राजीव कुमार रजक व अरविंद कुमार, लौरिया प्रशिक्षु अनि संजीव कुमार, मझौलिया थाना के सअनि संजय कुमार के साथ लौरिया, मझौलिया व जगदीशपुर थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहें।