ताजा ख़बरेंबिहारबेतियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बाघ ने किया महिला को घायल
गौनाहा प्रखंड के मंगुराहा नयका टोला निवासी एक महिला को शनिवार को बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया है ।

बेतिया मोहन सिंह
गौनाहा प्रखंड के मंगुराहा नयका टोला निवासी एक महिला को शनिवार को बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया है ।घायल महिला की इलाज गौनाहा रेफरल अस्पताल में कराई जा रही है।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गांव के बगल में गन्ना के खेत मे चन्दर उरांव की पत्नी सीता देवी घास काटने गई थी ।इसी बीच गन्ने के खेत में छुपे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया । महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी ।ग्रामीणों ने गन्ने के खेत मे घुसकर हो हल्ला किया तो बाघ छोड़कर गन्ने के खेत के अंदर चला गया । महिला के सर व हाथ पर गहरा जख्म था ।उसे रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहाँ उसकी इलाज की गयी । रेंजर सुनिल कुमार पाठक ने बताया कि घायल महिला को मुआवजा दिलाई जाएगी ।