ताजा ख़बरेंबिहारबेतियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माधोपुर में करेंट से माँ और बेटी की मौत

मझौलिया प्रखंड़ अंतर्गत माधोपुर पंचायत के शिव नगर टोला वार्ड नं.दो में करेंट से माँ सरस्वती देवी(50)वर्ष तथा बेटी मालका कुमारी (12)वर्ष की दर्दनाक मौत हो घटना स्थल पर गयी है।

 

न्यूज़ शंभू पांडेय मझौलिया।

मझौलिया प्रखंड़ अंतर्गत माधोपुर पंचायत के शिव नगर टोला वार्ड नं.दो में करेंट से माँ सरस्वती देवी(50)वर्ष तथा बेटी मालका कुमारी (12)वर्ष की दर्दनाक मौत हो घटना स्थल पर गयी है। उक्त घटना बुधबार की संध्या छह बजे की है। घटना की जानकारी माधोपुर के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण नंदन सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि घटना से माधोपुर पंचायत में कोहराम मचा हुआ है।बताते है कि चंद्रिका सिंह की पत्नी सरस्वती देवी घर मे लगे बिजली के सॉकेट में प्लग लगा रही थी तभी वह करेंट की चपेट में आ गयी।उसको बचाने की नीयत से चंद्रिका सिंह की साडू की लड़की लालका कुमारी अपने मौसी को छुड़ाने गयी तब तक वह भी करेंट के चपेट में आ गयी। परिजनों ने बताया कि लालका कुमारी हाल ही में माधोपुरअपने मौसी के घर आयी थी। जहां दोनो की मौत तत्काल बिजली करेंट से हो गयी।करेंट से एक ही घर के एक महिला तथा उसके रिस्तेदार लड़की की मौत से कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों ने दोनों शव को एक ही चिता पर अंत्येष्टि की।

Related Articles

Back to top button