ताजा ख़बरेंबिहारबेतियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दिव्यांग कितना दिन से चक्कर लगा रहे हैं अधिकारियों के पास लेकिन नहीं मिला अभी तक ट्राईसाईकिल एवं इंदिरा आवास
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत जौकटिया पंचायत नईडिह वार्ड नंबर 19 निवासी झपसी राम 40 वर्ष एक पैर से दिव्यांग है।

बबलू कुमार
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत जौकटिया पंचायत नईडिह वार्ड नंबर 19 निवासी झपसी राम 40 वर्ष एक पैर से दिव्यांग है। लेकिन अपने हौसले के बदौलत 7 लोगों के जीविका चला रहे हैं। एक पैर से ही चल कर लोगों के खेतों में निकौनी समेत अन्य छोटे-छोटे कार्य करके अपने परिवार के पेट चलाते हैं और लेकिन अभी तक किसी अधिकारी से सहायता नहीं मिली है