ताजा ख़बरेंबिहारबेतियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से पुलिस ने एक फरार शराब कारोबारी व पांच लिटर देशी चुलाई शराब सहित दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बबलू कुमार
मझौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों से पुलिस ने एक फरार शराब कारोबारी व पांच लिटर देशी चुलाई शराब सहित दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भटवलिया चैलाभार से कारोबारी सलीम मोहम्मद एवं सेनुअरिया एक घर से पांच लिटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया जबकि कारोबारी नंदकिशोर सहनी भागने में सफल रहा साथ ही नशेड़ियों में बखरिया से सिकन्दर राम व सेनुअरिया से भूलन महतो को गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।