पूर्व से चले आ रहे विवाद में पंचायत पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट
रामनगर में पूर्व के विवाद को लेकर सोहसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रिजवानुल्लाह रिजवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है।

बगहा । ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’
रामनगर में पूर्व के विवाद को लेकर सोहसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रिजवानुल्लाह रिजवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अध्यक्ष को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ राजेश्वर कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराया है जिसमें बताया कि गांव के मशरीफ मियां व सवैब आलम के बीच लेनी देनी को लेकर मेरे व सरपंच व स्थानीय लोगों ने पंचायत कराया था उसी विवाद को लेकर पैक्स कार्यालय हरपुर से घर लौटने के क्रम में मन शरीफ मियां, सदर मियां, अलाउद्दीन अंसारी ने रास्ते मे घेर कर रड व चाकु से हमला कर जख्मी कर दिया । बतादें उनके पौकेट से एक लाख 10 हजार रूपये छिन लेने का भी आरोप भी लगाया है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पैक्स दुकान पर खाद के लिए रखा रूपये के बारे में आरोपी को जानकारी थी जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। इधर रामनगर थानाप्रभारी अनन्त राम ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दिया गया है। रामनगर पीएचसी डॉ प्रसाद ने इस घटना की पुष्टि करते हुए उसके ज़ख़्मी होने की भी जानकारी दी है।