सस्वास्थ्यकर्मी के मां को कोबरा ने डंसा नेपाल रेफरल अस्पताल में भर्ती
सीमावर्ती वाल्मीकिनगर स्वास्थ केंद्र में सर्पदंश का इलाज नहीं होता

बगहा । ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’
वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र में में पदस्थापित ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव उर्फ पुच्चू की मां माधुरी देवी को किचेन में काम करते समय कोबरा सांप ने डंस लिया । परिचित व परिजनों ने आननफानन में नेपाल स्थित त्रिवेणी रेफरल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया । जहां माधुरी देवी का इलाज किया जा रहा है । बतादें की वाल्मीकिनगर वीटीआर जंगल के बीचों बीच बसा हुआ है । जहां जंगली जानवरों के साथ साथ विषैले सांपों की कई प्रजाति बास करती है । विडंबना देखिए कि इसके बावजूद वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में स्नैक बाईट वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और न ही इसके मरीज का इलाज भी किया जाता है। आम लोगों की बात कौन करे स्वास्थ्यकर्मी के परिजन का भी इलाज नहीं हो पाता है उन्हें भी नेपाल जाकर इलाज कराना पड़ता है,तब कहीं जाकर जान बच पाता है । बतातें चलें कि स्वास्थ्य केंद्र की कु व्यवस्था का आलम यह है कि कुत्ते,बन्दर,सांप के मरीजों का इलाज वाल्मीकिनगर में नहीं बल्कि सीमा पार नेपाल के अस्पतालों में जा कर करवाना पड़ता है ।