विधायक ने फीता काटकर रेनबो टेक्निकल इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन किया
बगहा नगर के शिक्षक कालोनी नरईपुर में रेनबो टेक्निकल इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया ।

बगहा । ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’
बगहा नगर के शिक्षक कालोनी नरईपुर में रेनबो टेक्निकल इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया ।
संस्था के ब्रांच डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया और कार्यक्रम का संचालन गोविन्द यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्रांच डायरेक्टर शिवेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि माननीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।मौके पर मौजूद बनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री श्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया की इस संस्था का मुख्य उद्देश्य बगहा के गरीब तबके के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा टेक्निकल के क्षेत्र में उपलब्ध हो सके,टेक्निकल के क्षेत्र में वे अपना एक अलग पहचान और आत्मनिर्भर बन रोजगार प्राप्त कर सके।यह संस्था शिक्षा पूर्ण होने पर कैम्पस सेलेक्शन की व्यवस्था देती हैं।तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए संस्था के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा गरीब बच्चों को संस्था के द्वारा हर सम्भव सहयोग देने की बात कही।