अपराधताजा ख़बरेंबिहारबेतियाब्रेकिंग न्यूज़
मझौलिया प्रखंड़ के मझरिया शेख में रंगे हाथ चोर पकड़ाया।
ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा।

न्यूज़ शंभू पांडेय मझौलिया।
मझौलिया प्रखंड़ अंतर्गत शेख मझरिया पंचायत में अर्चना श्रृंगार पैलेस से चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा तथा उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंपा। उक्त जानकारी इंस्पेक्टर राणा रण विजय कुमार ने देते हुए बताया कि दोनों चोर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार के रहनेवाले है।जिसमे एक का नाम उमेश प्रसाद तथा दुसरे का नाम दरोगा दास हैं। जिनके पास से चोरी का सर्फ और सरसों का तेल बरामद किया गया है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।इन दोनों के खिलाफ अर्चना श्रृंगार पैलेश के दुकानदार सुनील कुमार ने एफआईआर किया है। दुकानदार सुनील ने बताया कि पूर्व में इन चारों ने कई सामग्रियों की चोरी की है।