
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है. अब हर दिन औसतन 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सबके मन में सवाल है कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि दूसरे देशों की तरह भारत भी वैक्सीन की रेस में है.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि आज हमारे पास 7 वैक्सीन उम्मीदवार हैं. इसमें से दो पूरी तरह से स्वदेशी और अग्रिम चरण में हैं. कुछ ह्यूमन ट्रायल के चरण में हैं और हम नियत समय में सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं.