कोटा आवंटन को लेकर हो रही मीटिंग में फायरिंग मामले में CO और SDM को CM योगी ने किया सस्पेंड..

ब्यूरो चीफ नित्यानंद सिंह
हत्याकांड में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना के समय मौके पर मौजूद एसडीएम, सीओ और एसओ को सस्पेंड किया गया है. आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये है. घटना में निलंबित अधिकारियों की भूमिका साबित होने पर अपराधिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए है.
बलिया बैरिया। में सरेआम आधिकारियों की मौजूदगी में बीजेपी नेता ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. इतना ही नहीं एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी की मौजूदगी में हत्यारा आराम से फरार हो गया.
बलिया में कोटा आवंटन को लेकर हो रही खुली बैठक के दौरान ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गई। पुलिस के सामने ही हुई वारदात से सनसनी फैल गई। अफरातफरी के बीच विवाद और मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को सीएचसी सोनबरसा पर भर्ती कराया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।