अंतर्राष्ट्रीयबलिया
आपदा प्रबंधन के तरफ से पहला स्थान प्राप्त किया (संजय सिंह)
ब्यूरो चीफ :नित्यानंद सिंह

ब्यूरो चीफ: नित्यानंद सिंह
बलिया बैरिया।क्षेत्र के तालीवपुर निवासी संजय सिंह ने आपदा प्रबंधन के तरफ से पहला स्थान प्राप्त किया।जिराबस्ती स्थित वन विहार में आपदा प्रबंधन की तरफ से एक प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे जिले के समस्त आपदा मित्र शामिल हुए।
तैराकी व अन्य सुरक्षा से सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपये पुरस्कार स्वरूप जिलाधिकारी ने दिए।

इससे पहले जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ व सीडीओ विपिन जैन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अनिल शर्मा से प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी ली।
प्रतियोगिता में चार प्रकार के गतिविधिया हुई। जिसमें तैराकी, घरेलू से संसाधनों के उपाय, नर्म चोट के उपाय, सीपीआर, ओवर ऑल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तैराकी में प्रथम स्थान उमेश कुमार यादव, द्वितीय रमेश कुमार यादव, तृतीय रवि प्रकाश, घरेलु से संसाधनों के उपाय में कैटेगरी में प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय लाल बहादुर, तृतीय संतोष कुमार, नर्म चोटे कैटेगरी में प्रथम कमलेश यादव, द्वितीय विजय कुमार प्रसाद, तृतीय अमित कुमार सिंह, स्पोर्टिंग में लगे एनडीआरएफ के जवान धर्मेंद्र कुमार ने बिना हाथ पैर चलाये पानी मे सोने की तकनीक को बताया।सीपीआर/एफबीपीओ में प्रथम संजय कुमार सिंह,द्वितीय सुनील कुमार यादव, तृतीय कमला प्रसाद, ओवरआल में प्रथम भीम शाहनी, द्वितीय उमेश यादव, तृतीय वीरेंद्र शाहनी, 


प्रतियोगिता में काफी संख्या में होमगार्ड के जवानों ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अनिल शर्मा व उनकी टीम की सराहना की तथा सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एडीएम राम आसरे, एसडीएम सदर राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीमा पांडेय, व आपदा विभाग के पीयूष उपस्थित रहे।