
ब्यूरो चीफ नित्यानंद सिंह
बलिया बैरिया भूमि विवाद प्रकरण में न्यायालय के आदेश के बाद पूर्व सांसद समेत 11 व्यक्तियो पर मुकदमा पंजीकृत। गत 29 अगस्त को टोला नेका राय में भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमे गोली भी चल गई। बैरिया थाना ने एक पक्ष बलिया के पूर्व सांसद भरत सिंह के तरफ से रामबालक सिंह एवम उनके परिजनों के उपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन रामबालक सिंह के तरफ से मुकदमा पंजीकृत नही किया तब से अधिवक्ता आंदोलनरत थे। लेकिन जिला प्रशासन ने सुनवाई नही किया। तब पीड़ित पक्ष की ओर से शैलेश सिंह के पत्र का सज्ञान लेते हुए धारा 156(3) पर सुनवाई करते हुए सीजीएम कोर्ट बलिया ने दिनांक 22 सिंतबर को उक्त आदेश पारित किया। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से रामबालक सिंह के पक्ष को उस भूमि से बेदखल न करने का आदेश भी है।