लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 118 वी जयंती मनाई गई

ब्यूरो चीफ नित्यान्द सिंह
बलिया बैरिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 118 वी जयंती पर जे.पी.ट्रस्ट जयप्रकाश नगर में जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र के छात्राओं द्वारा जे.पी.के आंगन,स्मारक में रंगोली बनाकर शुशोभित किये और श्री रविशंकर सिंह,सचिव/विधान परिषद सदस्य,श्री अशोक कुमार सिंह,व्यवस्थापक,श्री दीपक सिंह,श्री अनिल सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख,श्री अनिरुद्ध सिंह,उत्कर्ष सिंह,अमित सिंह बघेल,सुशांत, मनोज सिंह,विवेक सिंह,तेजा सिंह आदि लोग जे.पी.जी के प्रतिमा पर मल्यापर्ण किये इस अवसर पर श्री रविशंकर सिंह सचिव ने कहे कि जयप्रकाश नारायण जी हमारे आदर्श है उनके विचारों को आत्मसात करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है,बाबा चंद्रशेखर जी स्वयं बताये उनके रास्तो का अनुसरण किये हम सभी का प्रयास है कि उनके विचार का पालन करे। इसके उपरांत प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों एवं उपस्थित सभी लोगो मे मिष्ठान वितरण करते हुए बड़े सादगी के साथ मनाया गया। उपस्थित समस्त जन के प्रति श्री अशोक कुमार सिंह,व्यवस्थापक ने आभार व्यक्त किये।